नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल में आज ज्यादा मरीज पहुंचे। पूर्वी दिल्ली स्थित गुरू तेग बहादुर अस्पताल में आज स्टाफ की हड़ताल के चलते स्वामी दयानंद अस्पताल पर अतिरिक्त बोझ पड़ गया है।उक्त जानकारी स्वामी दयानन्द अस्पताल की चिकित्सा अध्यक्ष डाॅ. रजनी खेडवाल नें देते हुए बताया अस्पताल में नर्सिंग अर्दली की स्ट्राइक के चलते आज सुबह एक घंटे में आपातकालीन विभाग में 80 से अधिक मरीज आये जिसमे की एमएलसी व बुखार के ज्यादातर मरीज थे। डाॅ. खेड़वाल ने बताया कि स्वामी दयानंद अस्पताल में इन मरीज़ों का इलाज हुआ व जरूरतमंद रोगियों को भर्ती भी किया गया। चिकित्सा अध्यक्ष, डाॅ रजनी खेड़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में 90 से अधिक बुखार के मरीज भर्ती हैं जिसमें से केवल एक मरीज गंभीर हालत में है जिसका उपचार चल रहा है। डाॅ. रजनी खेड़वाल ने बताया कि आज स्वामी दयानंद अस्पताल में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने दौरा किया और उन्होंने अस्पताल में व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रमोद गुप्ता द्वारा की डेंगू को लेकर अस्पताल की सभी तैयारियों कोसंतोषजनक पाया गया।
Check Also
जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …