नई दिल्ली । दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ आज रोहताश नगर विधानसभा के वैलकम वार्ड में एक विशाल मशाल जुलूस विधायक जितेंद्र महाजन के नेतृत्व में निकाला गया। पिछले कुछ दिनों से रोहतास नगर विधानसभा की सभी आरडब्लूए सामाजिक धार्मिक संगठन एवं मार्केट एसोसिएशन छोटे-छोटे बाजारों में 16 नवंबर से खुलने वाले शराब की दुकानों का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वैलकम वार्ड में राम मंदिर से वैलकम वार्ड की सभी मार्केट एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए, सामाजिक , धार्मिक,संगठनों द्वारा एक मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता भी शामिल हुई। इस मशाल जुलूस में महिलाओं की भी भागीदारी बड़ी संख्या में रही। इस मशाल जुलूस में पहले सांसद मनोज तिवारी ने वाल्मीकि मंदिर पर पूजा अर्चना की , भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद प्राप्त किया फिर सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ भी हो जाए हमारा है संघर्ष मरते दम तक जारी रहेगा और केजरीवाल सरकार को हम किसी भी कीमत पर यह शराब नीति लागू नहीं करने देंगे। मशाल जुलूस के समापन पर सभा को संबोधित करते हुए विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि हमारे मोहल्ले में खुलने वाली इन शराब की दुकानों का हम लगातार विरोध करते रहेंगे और आने वाले समय में इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए हम घर घर तक जाएंगे और आज से ही इस शराब नीति के विरोध में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। वेलकम वार्ड की निगम पार्षद अजय शर्मा ने कहा कि हमारे गली मोहल्ले में शराब की दुकानें खुलने से यहां का माहौल खराब होगा और युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ेगी। मंडल अध्यक्ष रितेश सूजी ने कहा कि समाज को एकजुट होकर दिल्ली सरकार की इस विनाशकारी शराब नीति के खिलाफ लड़ना होगा और समाज की शक्ति के आगे दिल्ली की केजरीवाल सरकार को झुकना ही पड़ेगा। आज के इस प्रदर्शन में निगम पार्षद , प्रवेश शर्मा और सुमन लता नागर भी उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website