लुधियाना । विधान सभा हलका लुधियाना साऊथ में कांग्रेसी वर्करो ने सीनियर कांग्रेसी नेता कृष्ण कुमार बावा चेयरमैन पीएसआईडीसी की अगवाई में मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ हाथों में काले झंडे पकड़ कर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर रेशम सिंह सगू, टीटी शर्मा, जिला कांग्रेस सेवा दल शहरी के प्रधान डॉ. दीपक मन्नन, प्रिंस जौहर, करनैल सिंह रंगरेटा दल, सुखविंदर सिंह जगदेव, रूपिंदर सिंह रिंकू आदि मौजूद थें। बावा ने कहा कि किसानी संघर्ष का साथ देना अपने आपका साथ देना है, क्योंकि मोदी सरकार के तीनो काले कानून सभी वर्गो के लोगों को प्रभावित करते है। उन्होंने कहा कि किसान को अनाज की पैदावार करने केा लेकर काफी संघर्ष व चुनौती भरे माहौल का सामना करना पड़ता है। बावा ने कहा कि जब देश व विशेष करके पंजाब का किसान किसान विरोधी बिलो को रद्द करवाने की मांग को लेकर दिल्लीं की सडक़ों पर डटा हुआ है, इस समय हम सभी का ही यह फर्ज बनता है कि उनका डट कर साथ दें। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर ङ्क्षसह सरकार व कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानी संघर्ष हेतु की जा रही हिमायत की भी भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर विजय शर्मा, सुखदेव सिंह ढिल्लों, राधे शाम, रचना वर्मा सेवा दल, सतीश वर्मा, नरिंदरपाल सिंह रेखी, अमनदीप सिंह व मलकीत सिंह चाहल आदि उपस्थित थें। फोटो बावा की अगवाई में कांग्रेसी वर्कर हाथों में काले झंडे लेकर मोदी सरकार खिलाफ रोष का इजहार करते हुए।
Check Also
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों …