दक्षिणी निगम ने सभी जोन में आर.डब्लू.ए और मार्किट एसोसिएशन की भागीदारी से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान को किया तेज

नई दिल्ली । दक्षिणी निगम ने अपने सभी जोन में आर.डब्लू.ए और मार्किट एसोसिएशन की भागीदारी से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अभियान को तेज़ कर रहा है। स्वच्छता भारत अभियान के नोडल अधिकारी राजीव जैन ने बताया कि हम सभी ज़ोन में बड़े स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और नागरिकों तथा दुकानदारों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम प्रभावी जनजागरूकता अभियान के माध्यम से और बाजार संघ और दुकानदारों के सहयोग से बाजारों को प्लास्टिक मुक्त कर सकते हैं

सेंट्रल मार्केट, लाजपत नगर, में भी प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारें में बताने के लिये बड़े स्तर पर जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया और नागरिकों से बाज़ारों में पाॅलीथीन की जगह कपड़े तथा जूट के थैलों का उपयोग करने का आग्रह भी किया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग करने वाले दुकानदारों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है और 120 माइक्रोन से कम प्लास्टिक ज़ब्त किया जा रहा है।मध्य ज़ोन के श्रीनिवासपुरी व आस पास के क्षेत्रों से लगभग 50 किलो प्लास्टिक ज़ब्त की गई।

दक्षिणी जोन में आज व्यापक स्तर पर विभिन्न बाजारों जैसे , युसुफ सराय मार्किट,अरविंदो मार्ग,सी-4 वसंत कुंज
एम-ब्लाॅक मार्किट ग्रेटर कैलाश, एसडीए मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया।

बाजार, तिलक नगर फल मंडी ,केशोपुर सब्जी मंडी नवादा मुख्य बाजार, मोहन गार्डन फ्रूट मार्केट ,ब्लॉक 4 सुभाष नगर फल मंडी डी ब्लॉक हरि नगर फल मंडी में सिंगल प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया।

नज़फ़गढ़ ज़ोन में भी गोपाल नगर मंडी ,नंगली का साप्ताहिक बाज़ार, सेक्टर नौ द्वारका मार्केट, अम्बिका एन्क्लेव का साप्ताहिक बाज़ार,दँवरी मंडी में सिंगल प्लास्टिक के ख़िलाफ़ जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …