ओडेन्से (डेनमार्क) । भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू ने गुरुवार को यहां तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को हराकर डेनमार्क ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
सिंधू ने अंतिम 16 के मुकाबले में बुसानन को 67 मिनट में 21-16, 12-21, 21-15 से शिकस्त दी।
अगस्त में तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद यह सिंधू का पहला टूर्नामेंट है। भारत के महानतम ओलंपियन में शामिल सिंधू ने तरोताजा होने के लिए ब्रेक लिया और इस टूर्नामेंट के साथ वापसी की।
आज ही लक्ष्य सेन का सामना पुरुष एकल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन से होगा जबकि समीर वर्मा मेजबान देश के एंडर्स एंटोनसेन से भिड़ेंगे।
The Blat Hindi News & Information Website