दिल्ली में 23 और 24 अक्तूबर को हल्की बारिश के आसार

नई दिल्ली। राजधानी में बारिश होने पर अगले कुछ दिनों में तेजी से ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 अक्तूबर को हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे सर्दी तेजी से बढ़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 24 अक्तूबर को 40 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से हवा चलने का भी अनुमान है। 27 अक्तूबर तक न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जा सकता है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 199 रहा। वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को वातावरण में उमस 92 फीसदी रही। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और बारिश के बाद नमी बढ़ने से ठंड बढ़ी है। आगे 27 अक्तूबर तक तापमान धीरे-धीरे कम होगा। बता दें कि दिल्ली में अक्तूबर माह में पिछले 65 साल में अभी तक रिकॉर्ड 94.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। अक्तूबर में सामान्य तौर पर 28 मिलीमीटर बारिश होती है।

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …