आर.बी. गौतम ग्रुप आफ कालेज में हुआ बाल्मीकि समाज का ऐतिहासिक सम्मान समारोह

सादाबाद/हाथरस । बढ़ार चैराहा सादाबाद स्थित आर.बी. गौतम ग्रुप अफ कलेज में संत महषिर् बाल्मीकि जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कालेज परिसर में आयोजित हुए सम्मान समारोह में सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के बाल्मीकि समाज के लगभग दो हजार महिला व पुरूषों को अंग वस्त्र प्रदान कर पगड़ी व पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कायर्क्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह चैधरी ने महषिर् बाल्मीकि के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कायर्क्रम का शुभारंभ किया। मंचासीन सांसद राजवीर सिंह दिलेर, जिलाध्यक्ष गौरव आयर्, चेयरमैन रविकांत अग्रवाल, पूवर् विधायक रामसरन आयर्, प्रीती चैधरी, अशोक चैधरी, रामहरी चाहर आदि का आयोजक व कलेज चेयरमैन, प्रमुख समाजसेवी धमर्ेन्द्र गौतम द्वारा पगड़ी बांधकर व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चैधरी ने कहा कि महषिर् बाल्मीकि को संस्त भाषा के महानतम महाकाव्य रामायण के लेखक के रूप में जाना जाता है। उन्होने हिन्दू सद्भावना और समरसता का भाव प्रेणता के रूप में महषिर् बाल्मीकि को बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रत्येक जाति धमर् के लोगों का सम्मान कर रही है। अनेक सालों तक संघषर् करने के बाद श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निमार्ण शुरू हुआ है।
सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने कहा कि सवर् समाज का हित भाजपा सरकार में निहित है। बाल्मीकि समाज के लोगों के हित में भी सरकार कायर् कर रही है। कलेज चेयरमैन धमर्ेन्द्र गौतम ने कहा कि बाल्मीकि जयंती पर समाज के सबसे शोषित वगर् को सम्मानित करते हुए उन्हें गवर् हो रहा है। आज बाल्मीकि समाज के अधिकांश लोग पीएम की प्राथमिकता वाले स्वच्छता अभियान को गति देकर आम जनमानस को स्वच्छ वातावरण देकर सही मायनों में जीवन प्रदान कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी बाल्मीकि समाज के लोगों ने बिना किसी भय के अंजाम देकर एक मिसाल कायम की है। बाल्मीकि समाज का राष्ट्र और समाज के हित और विकास में बड़ा ही योगदान है। हमें समाज के इस योगदान को भूलना नहीं चाहिए। मुरसान से आए सुधीर बाल्मीकि ने कहा कि हाथरस जिले में आज तक किसी ने बाल्मीकि समाज को इस तरह का सम्मान देने का काम नहीं किया है। धमर्ेन्द्र गौतम द्वारा समाज का जो सम्मान किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति के लिए पूरे समाज को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। शिक्षित बनो और संगठित होकर लक्ष्य प्राप्ति के निरंतर प्रयास करो के मूलमंत्र से ही बड़े लक्ष्य को हांसिल किया जा सकता है।
उन्होंने जिलाध्यक्ष गौरव आयर् द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की। विद्याथिर्यों द्वारा सांस्तिक कायर्क्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अध्यक्षता राधेलाल बाल्मीकि ने की। कायर्क्रम में सत्यप्रकाश बाल्मीकि, उदय बाल्मीक, नरेश बाल्मीकि, अजय बाल्मीकि, अगनलाल बाल्मीकि, सावित्री देवी, शारदा बाल्मीकि, रामबाबू बाल्मीकि आदि सहित समाज के करीब दो हजार लोगों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आर.बी. गौतम, योगेश गौतम, अनिका गौतम, आरती गौतम, सुधीर गगर्, यश गौतम, अनुज गौतम, जीपी गौतम, हषिर्त गौतम, हेमंत गौतम, दिलीप कुमार सोनी, अखिलेश कुमार, डायरेक्टर पीयूष जैन, पवन कुमार गुप्ता, रिंकू कुमार, प्रवीन कुमार, नारायण शमार्, रूपेंद्र सिंह नंबरदार, महाराज सिंह प्रधान, ओमवीर प्रधान, चंद्रपाल सिंह गुड्डू चैधरी, लक्ष्मण प्रधान, राजकुमार प्रधान, हंवीर सिंह प्रधान, उपवेंद्र चैधरी, ड. पूरन सिंह, तेजवीर सिंह, सत्तो फौजी, विपिन अग्रवाल, अजय चैधरी, सुभाष उफर् वंशीवाला, महेशचंद्र गौतम आदि मौजूद थे।

 

Check Also

जरा देर की बारिश से जलमग्न हुआ शहर, अधिकारियों के दावे हुए फेल

• बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पर बारिश ने …