पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने सिकन्द्राराऊ से की दावेदारी

हाथरस । भारतीय जनता पाटी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह परमार द्वारा अब सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर दी गई है और उन्होंने पाटीर् नेतृत्व से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने हेतु अपना आवेदन दिया है।
भारतीय जनता पाटीर् के पूवर् जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह परमार द्वारा भारतीय जनता पाटीर् के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनपद के प्रभारी चैधरी देवेंद्र सिंह को अपना आवेदन सौंपकर सिकंद्राराऊ विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पूवर् जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से शुरू से जुड़े हुए हैं और संघ में कई महत्वपूणर् पदों पर दायित्व संभाल चुके हैं। इसके अलावा वह संघ के जिला कायर्वाह भी रहे हैं तथा भारतीय जनता पाटीर् के जिला अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जहां पाटीर् में सक्रिय रूप से सक्रिय रहकर पाटीर् को मजबूत किया वहीं उन्होंने भू माफियाओं व अराजक तत्वों के खिलाफ जमकर कायर्वाही भी कराई तथा सामाजिक कायर् में भी बढ़-चढ़कर रुचि लेते रहे हैं और जरूरतमंदों की हमेशा मदद भी की गई है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …