तिरुवनंतपुरम । केरल में बुधवार को कोविड-19 के 11,150 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,70,584 हो गई। वहीं, संक्रमण से 82 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 27,084 हो गई। राज्य सरकार ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक, केरल में 14 से 19 अक्टूबर तक प्रतिदिन संक्रमण के 10,000 से कम मामले सामने आए थे। इसके मुताबिक, केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 8,592 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरे लोगों की संख्या बढ़कर 47,69,373 हो गई है। राज्य में फिलहाल 82,738 मरीज उपचाराधीन हैं। केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 94,151 नमूनों की जांच की गई।
The Blat Hindi News & Information Website