विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश)। शहर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के तेल शोधन संयंत्र में मंगलवार को भीषण आग लग गयी लेकिन उसे कुछ ही घंटों के अंदर बुझा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। संयंत्र के बाहर एक पाइपलाइन में अपराह्न करीब तीन बजे आग लगी देखी गयी। इस इकाई में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) से ईंधन बनाया जाता है। एचपीसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘तत्काल सुरक्षा उपायों और अग्नि शामक यंत्रों का इस्तेमाल किया गया। आग बुझा ली गयी है। कोई हताहत नहीं हुआ है और लोगों को कोई खतरा नहीं है।’’ आग के कारण क्रूड डिस्टिलेशन इकाई (सीडीयू) को कुछ दिन के लिए बंद करना पड़ सकता है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने भी ट्वीट किया, ‘‘विशाखापत्तनम में एचपीसीएल शोधन संयंत्र में लगी आग बुझा ली गयी है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।’’ विशाखापत्तनम के जिलाधिकारी वी. विनय चांद ने कहा कि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ एचपीसीएल के दलों के अलावा पूर्वी नौसैनिक कमान और आंध्र प्रदेश राज्य आपदा मोचन तथा अग्निशमन विभाग की टीमों ने आनन-फानन में मोर्चा संभालकर आग को काबू में कर लिया। आग लगने के बाद तत्काल आपातकालीन सायरन बज गया जिसके बाद कर्मचारी संयंत्र से बाहर निकले। कुछ कर्मचारियों ने बताया, ‘‘विस्फोट जैसी जोरदार आवाज आई और भयावह आग दिखाई दी। सायरन बजने लगे और हम सब सुरक्षित बाहर आ गये।’’ कंपनी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग को बुझा लिया गया है। शीतलन प्रक्रिया जारी है। संयंत्र में अन्य कार्य सामान्य तरीके से चल रहे हैं।
Check Also
कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..
kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …