जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है पूरे क्षेत्र में : मनोज त्यागी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में डेंगू व मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली के अस्पतालों की ओपीडी में बुखार के मामले बढ़ रहे हैं। लोगों में वायरल बुखार सबसे अधिक देखा जा रहा है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में डेंगू और मलेरिया के मामले भी बढ़े हैं, डेंगू का डंक और हमारा प्रयास के तहत हमनें खजुरी ख़ास वार्ड के निगम पार्षद मनोज त्यागी से बात की और उनसे जाना की डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु व उसकी रोकथाम के लिए उनके द्वारा खजूरी ख़ास वार्ड में क्या क्या कार्य व कौन कौन सी नई योजनाएं चल रही है। सबसे पहले मनोज त्यागी ने बताया की वार्ड के सभी नालों की व सभी नालियों की नियमित रूप से साफ सफाई करवाई जा रही है व इसके साथ साथ नालों व नालियों में दवाइयों का छिड़काव भी करवाया जा रहा है। बरसात की वजह से नालों व नालियों में पानी भर गया है इसलिए लगातार सभी नालों व नालियों में दवाई डलवाई जा रही है। समस्त वार्ड के प्रत्येक घर में जाकर जनता से आग्रह किया जा रहा है की घरों के खाली बर्तनों में या कही भी खुले में पानी को बिल्कुल भी एकत्रित न होने दे। समस्त वार्ड में फॉगिंग का काम बहुत तेजी से व बिलकुल सुचारू रूप से चल रहा है। समस्त क्षेत्रवासियों को डेंगू व मलेरिया के प्रति सभी सावधानियों को बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है जैसे घर में लगे पौधों के पानी को नियमित रूप से बदलते रहे, घर के आस पास या खुले में कहीं भी पानी को एकत्रित न होने दे और अपने आस पास साफ सफाई को बनाए रखे। इसके साथ साथ समस्त वार्ड में, पार्कों में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इन कार्यों के अलावा वार्ड के सभी घरों में कूलरों की चेकिंग करवाई जा रही है की कही भी मच्छर का लार्वा तो नही है और कूलरों में दवाई भी डलवाई जा रही है। मैं अपने वार्ड और वार्ड की जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सतर्क हूं। मनोज त्यागी ने आगे कहा की बतौर अपने क्षेत्र का निगम पार्षद व जनता का सेवक होने के नाते मैं हर वो काम, हर उस योजना पर काम करने का प्रयास कर रहा हूं जिससे में अपने वार्ड को डेंगू व मलेरिया से मुक्त कर सकू और अपने वार्ड की जनता को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया के खतरे से सुरक्षित कर सकू और मेरी सभी कोशिशें व प्रयास सफल भी हो रहे है।

Check Also

महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन

नई दिल्ली । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा के पदधिकारियों ने गुरुवार को …