बादली विधानसभा में झुग्गी सम्मान यात्रा के माध्यम से भाजपा का सघन जनसम्पर्क

झुग्गी वालों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लियें भाजपा आज जनता के बीच है : दुष्यंत कुमार गौतम

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज अपनी झुग्गी सम्मान यात्रा के माध्यम से आज बादली विधानसभा के वार्ड 20 से 23 में सघन जनसम्पर्क कर स्थानीय झुग्गीवासियों की समस्याएं समझी और उपस्थित दो भाजपा पार्षदों को समस्यायों का समाधान करने का निर्देश दिया। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सोलंकी के साथ बड़ी संख्या में झुग्गीवासियों ने यात्रा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का अभिनंदन किया।

आज की यात्रा आई.टी.आई. झुग्गी कैम्प जहाँगीरपुरी से प्रारम्भ हुई और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने वहाँ एकत्र जनसमूह को सम्बोधित करने के पश्चात आज की यात्रा प्रारम्भ करवाई। यात्रा का समापन संजय कालोनी, समयपुर बादली में जनसभा के साथ हुआ जिसमें 35 परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण के साथ ही सैकड़ों झुग्गीवासियों को सम्मान पत्र भेंट किये गये।

आज की यात्रा में प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता बृजेश राय एवं सुश्री नेहा शालिनी दुआ, दिल्ली भाजपा के सह मीडिया प्रमुख हरिहर रघुवंशी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रभारी नीरज तिवारी, उत्तर पश्चिम जिला पदाधिकारी देवेन्द्र सोलंकी, सुनील मित्तल एवं दीपक चौधरी, पार्षद सुरेन्द्र खरब एवं विजय भगत, पूर्व विधायक वेद प्रकाश, जिला प्रभारी योगेन्द्र चंदोलिया एवं प्रवेश वाही सहित सभी आपेक्षित कार्यकर्ता सम्मलित हुऐ।

यात्रा को प्रारम्भ करवाने से पूर्व एकत्र जनों को सम्बोधित करते हुऐ दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा की झुग्गी वालों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लियें भाजपा आज आपके बीच है। पहले 15 वर्ष तक कांग्रेस ने और अब 7 साल से केजरीवाल दल राजनीतिक लाभ के लियें शोषण कर रहे हैं।

श्री गौतम ने कहा कोरोना काल में आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस दोनों जनता के बीच से लापता रहे पर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार एवं भाजपा कार्यकर्ता गरीबों की सेवा में तत्पर रहे।

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना सहित विभिन्न योजनाओं के साथ ही प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की जहाँ झुग्गी वहाँ मकान योजना का उल्लेख करते हुऐ गौतम ने कहा यह दुखद है की केजरीवाल सरकार इन सभी से दिल्ली के गरीबों को वंचित कर रही है।

आज अपने सम्बोधन में आदेश गुप्ता ने कहा की मैंने अपनी वर्तमान झुग्गी सम्मान यात्रा के दौरन मध्य, दक्षिण एवं उत्तर दिल्ली में जनसम्पर्क किया है और हर जगह पाया है की झुग्गीवासियों को फ्री बिजली पानी देने के अरविंद केजरीवाल सरकार के दावे झूठ का पुलिंदा हैं, अधिकांश जगह झुग्गी वालों से सत्ताधारी दल से जुड़ा माफिया बिजली पानी शुल्क वसूलता है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा की भाजपा झुग्गी बस्तियों में स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने को कटिबद्ध है और हमने झुग्गी बस्तियों से जुड़े सभी भाजपा पार्षदों को निर्देश दिया है कि वह झुग्गी बस्तियों में नियमित सफाई अभियान चलायें। इसके साथ ही हमारे मंडल संगठन झुग्गी कैम्पों में सर्व शिक्षा अभियान का प्रचार करेंगे ताकि सभी बच्चे शिक्षा से जुड़े।

स्थानीय झुग्गी वासियों ने पीने के पानी की कमी, सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक समस्याओं एवं स्वास्थ सेवाओं के आभाव जैसी अपनी समस्याओं से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष को अवगत कराया।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …