बैंकॉक। म्यांमा में जेलों के बाहर अपने उन मित्रों और रिश्तेदारों की एक झलक पाने के लिए मंगलवार को भीड़ जमा हो गई जिन्हें सैन्य शासन की माफी के तहत रिहा किया गया।
देश के सैन्य शासन के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग ह्लेंग ने सोमवार को 5,600 से अधिक लोगों को माफी देने की घोषणा की थी। सरकारी टेलीविजन ने कहा कि रिहा किए जाने वालों में 1,316 दोषी और 4,320 लोग ऐसे शामिल हैं जिनका मुकदमा लंबित है और उन पर लगाए गए आरोप रद्द कर दिए जाएंगे।
लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को हटाने और सैन्य शासन का विरोध करने पर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
बंदियों को माफी दिए जाने की घोषणा दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) द्वारा आगामी शिखर सम्मेलन में मिन आंग ह्लेंग को आमंत्रित करने से इनकार किए जाने के तीन दिन बाद की गई। म्यांमा भी 10 सदस्यीय इस संगठन का सदस्य देश है।
यांगून की इंसीन जेल से रिहा किए गए बंदियों को लेकर वाहनों का काफिला निकलता देखा गया। जेलों से रिहा किए गए अपने प्रियजनों से मिलकर लोग भावुक हो गए।
The Blat Hindi News & Information Website