मथुरा (उप्र)। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित मैराथन दौड़ में भाग ले रही सेना की टीम मंगलवार तड़के मथुरा से दिल्ली रवाना हुई।
भारतीय सेना मुख्यालय के एकीकृत रक्षा स्टाफ ने ग्वालियर के महारानी लक्ष्मीबाई स्मारक से मैराथन दौड़ की इस टीम को 15 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस टीम में दो महिला अधिकारियों समेत कुल सात सदस्य हैं। यह टीम 17 अक्टूबर को आगरा पहुंची थी, जहां से वह मथुरा के लिए रवाना हुई थी।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि यह टीम सोमवार को मथुरा के स्ट्राइक वन कोर मुख्यालय पहुंची, जहां से मंगलवार तड़के यह दिल्ली रवाना हुई। इस दौड़ का समापन 21 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर होगा।