आरहस। चीन ने शनिवार को यहां फाइनल में गत चैंपियन जापान को 3-1 से हराकर उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। कुछ मुख्य खिलाड़ियों के बिना खेल रहे जापान ने कड़ी टक्कर दी लेकिन चीन की टीम दबदबा बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। चीन ने 15वीं बार उबेर कप का खिताब जीता है। चेन किंग चेन और जिया यी फान ने युगल मुकाबले में जापान की जोड़ी को हराया जो उबेर कप के इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला रहा। दूसरे युगल मुकाबले में चीन की जोड़ी ने चार गेम प्वाइंट बचाते हुए मैच जीतकर खिताब अपनी टीम की झोली में डाला जिसके बाद तीसरे एकल मुकाबले की जरूरत नहीं पड़ी। चीन ने दोनों युगल मुकाबले और एक एकल मुकाबला जीता जबकि एक एकल मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा।
The Blat Hindi News & Information Website