पेरिस। फारवर्ड तोको एकाम्बी और सेंट्रल डिफेंडर जेसन डेनायर के गोलों की बदौलत लियोन फ्रेंच फुटबॉल लीग में मोनाको को 2-0 से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया। एकाम्बी ने 75वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा जबकि डेनायर ने 90वें मिनट में लुकास पेक्वेटा के क्रॉस को गोल में पहुंचाकर लियोन की जीत सुनिश्चित की। दिन के एक अन्य मैच में गत चैंपियन लिली को क्लेरमोंट के खिलाफ 0-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी और टीम नौवें स्थान पर चल रही है। मैच का एकमात्र गोल 32वें मिनट में विटाल एनसिम्बा ने दागा।
The Blat Hindi News & Information Website