इंदौर जिले में कोरोना के 773 नये मामले, 5 की मौत

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 773 नये मामले आने के अलावा 05 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल जांचे गये 9522 सैंपल में 773 संक्रमित मिले हैं और संक्रमण दर 8.11 प्रतिशत रही। वहीं 5 रोगियों की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1312 तक जा पहुंची है। बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में अब तक कुल 14,04,328 सैम्पल जांचे गये हैं, जिनमें से कुल 1,46,074 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। इनमें 1312 रोगियों को उपचार के दौरान बचाया नहीं जा सका है। इसके अलावा 602 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद अब तक कुल 1,34,912 रोगियों को स्वस्थ करार दिया जा चुका है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 9850 है।

Check Also

दिल्ली : एक कैब चालक की गोली मारकर कर दी गयी हत्या…

नई दिल्ली। दिल्ली में कथित तौर पर ‘रोडरेज’ की एक घटना में एक कैब चालक …