सालों देश की सेवा करने वाले इन प्लेयर्स को मिला ये सिला,साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी के साथ क्रिकेट बोर्ड ने की बेहद घटिया हरकत

आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने केकेआर को मात दी. ये सीएसके का कुल चौथा आईपीएल खिताब था. सीएसके की इस जीत में फाफ डु प्लेसिस का बड़ा हाथ रहा है. वहीं दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर ने भी इस टीम के लिए अपना सब कुछ दिया है. लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के साथ इनके देश का क्रिकेट बोर्ड अच्छा सलूक नहीं कर रहा है.
सीएसके के खिलाड़ियों के साथ हुई शर्मनाक हरकत क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने चेन्नई सुपर किंग्स के इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने पर शुरुआती सोशल मीडिया पोस्ट में लुंगी एनगिडी को बधाई दी लेकिन स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी और लेग स्पिनर इमरान ताहिर को छोड़ दिया जिसके कारण उसकी काफी आलोचना हुई और बाद में यह पोस्ट उसने हटा दी. आलोचना करने वालों में महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी शामिल हैं. सीएसके ने दिया साथ सीएसए ने अंत में एक ट्वीट करके चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलने वाले सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को बधाई दी. डुप्लेसी ने शुक्रवार की रात दुबई में सीएसके को चौथी बार खिताब जीतने में अहम योगदान दिया. सोशल मीडिया पर अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों जैसे स्टेन की आलोचना के बाद सीएसए ने ट्वीट किया, ‘उन सभी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को बधाई जो 2021 आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खेले और मैच जीता. विशेष रूप से फाफ डुप्लेसी जिन्होंने ‘मैन ऑफ द मैच’ प्रदर्शन किया.’ क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किया ये पोस्ट इससे पहले सीएसके की खिताबी जीत के बाद सीएसए ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2021 आईपीएल खिताब जीतने के लिए लुंगी एनगिडी को बधाई.’ स्टेन और खुद डुप्लेसी को यह अच्छा नहीं लगा जिनके साथ कई अन्य खिलाड़ियों ने सीएसए की आलोचना की. सीएसके लिए 633 रन जोड़कर सत्र के दूसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे डु प्लेसी ने इस संदेश का जवाब दिया, ‘सच में???’ स्टेन ने की आलोचना स्टेन ने लिखा, ‘इस अकाउंट को कौन चला रहा है? फाफ ने अभी संन्यास नहीं लिया है, इमरान ने भी संन्यास नहीं लिया है, दोनों खिलाड़ियों ने सीएसए को इतने वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं और उनका जिक्र करना उचित नहीं समझा गया? लानत है.’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘सीएसए खुद ही अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आलोचनाओं का पिटारा खोल रहा है. जो भी इन अकाउंट को देख रहा है, उससे भी बात करने की जरूरत है.’ वर्ल्ड कप टीम से भी कर दिया गया बाहर डु प्लेसी और सीएसए के संबंध खराब हो गए थे जब टी20 लीग खेलने और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन बनाने के बोर्ड के फरमान को उन्होंने मानने से इनकार कर दिया. बोर्ड ने उन्हें और ताहिर को टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया जबकि दोनों चयन के लिए उपलब्ध थे. डुप्लेसी आईपीएल फाइनल में 59 गेंद में 89 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे.

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …