भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर से राजस्थान के जयपुर के बीच सीधी उड़ान दो नवंबर को शुरू होगी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को हाल में लिखे पत्र में सिंधिया ने कहा कि भुवनेश्वर-जयपुर मार्ग पर इंडिगो एयरलाइन सप्ताह में तीन उड़ानों का परिचालन करेगी। प्रधान ओडिशा से ही आते हैं।
सिंधिया ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि मंदिरों के शहर भुवनेश्वर तथा गुलाबी नगरी जयपुर के बीच संपर्क से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे दोनों राज्यों में आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।”
ओडिशा सरकार इस मार्ग पर उड़ान की मांग कर रही थी। प्रधान ने इस बारे में 17 सितंबर को सिंधिया को पत्र लिखा था।
The Blat Hindi News & Information Website