नई दिल्ली। शाहदरा के जगतपुरी में शुक्रवार को एक युवक रिवॉल्वर लेकर एक घर में घुस गया और परिवार को धमकी देने लगा। ऐसे में पीड़ित परिवार ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है। आरोपी 31 वर्षीय विनोद से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, प्रियशील परिवार के साथ जगतपुरी इलाके में रहते हैं। शुक्रवार को वह घर पर मौजूद थे। इस दौरान इलाके का रहने वाला विनोद धमकी देने के लिए रिवॉल्वर लेकर उनके घर में घुस गया। इस दौरान प्रियशील ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो प्रियशील ने आरोपी को उन्हें सौंप दिया। जांच के दौरान रिवॉल्वर में दो कारतूस मिले। पुलिस की प्राथमिक जांच में दोनों के बीच रंजिश का मामला सामाने आ रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।