पंजाब के मुख्यमंत्री ने आधा राज्य मोदी सरकार को समर्पित कर दिया : आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के मुद्दे पर शुक्रवार को पंजाब सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आधे से अधिक राज्य को मोदी सरकार को ‘समर्पित’ कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने बुधवार को बीएसएफ की ताकत में इजाफा करते हुए पंजाब में उसके अधिकार क्षेत्र का विस्तार अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर तक के दायरे में कर दिया। पंजाब में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने है।

‘आप’ ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर बीएसएफ की शक्तियों में विस्तार करीब आधे पंजाब को केंद्र के अधीन लाने के लिए किया गया है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब और अन्य राज्यों में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का विस्तार देश के संघीय ढांचे पर ‘सीधा हमला’ है।

उल्लेखनीय है कि चडढ़ा पंजाब में आम आदमी पार्टी के राजनीति मामलों के सह प्रभारी हैं जहां पर कांग्रेस की सरकार है।

चड्ढ़ा ने कहा, ‘‘बीएसएफ के न्यायाधिकार क्षेत्र में विस्तर कर नरेंद्र मोदी सरकार ने आधे से अधिक पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया है। इन इलाकों पर अब भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार शासन करेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह इसलिए किया गया क्योंकि भाजपा समझ चुकी है कि वह राज्य में सरकार नहीं बना सकती।’’

आप नेता कहा कि उनकी पार्टी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने के केंद्र के फैसले की ‘कड़ी’ निंदा करती है और इसका विरोध करती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

Check Also

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में छह आरोपितों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में छह …