कोहिमा। नगालैंड अगले साल 15 जनवरी को राजधानी कोहिमा में दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स महासंघ (सैफ) क्रास कंट्री चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।
नगालैंड एथलेटिक एसोसिएशन (एनएए) के अध्यक्ष अबु मेथा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में यह अब तक की सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। इसका आयोजन 15 जनवरी को 56वीं राष्ट्रीय क्रास कंट्री रेस के साथ किया जाएगा।
मेथा ने कहा कि मुख्यमंत्री नेफियु रियो ने इसमें सहयोग करने की प्रतिबद्धता दिखायी जिसके बाद एनएए ने सैफ क्रास कंटी चैंपियनशिप की मेजबानी का दावा पेश किया था।
मेथा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के उपाध्यक्ष भी हैं।
The Blat Hindi News & Information Website