खेल मंत्रालय ने कोविड से संक्रमित हुए जोसेफ जेम्स को ढाई लाख रुपये के अनुदान को स्वीकृति दी

नई दिल्ली । खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग कोच जोसेफ जेम्स को ढाई लाख रुपये के अनुदान की स्वीकृति दी है। वह हाल में कोविड-19 संक्रमण से उबरे हैं। खेल मंत्रालय की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2008 एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता जेम्स को खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से राशि स्वीकृत की गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कुछ दिन पहले कोविड-19 संक्रमण का शिकार होने के बाद 24 अप्रैल को जेम्स को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।’’ आक्सीजन का स्तर गिरने के बाद जेम्स को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें लगभग एक हफ्ते आईसीयू में रखा गया। एशियाई खेल 2006 के चैंपियन की हालत अब स्थिर है और वह घर लौट चुके हैं। जेम्स की बेटी एलिका जो ने मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण और भारतीय ओलंपिक संघ को समय पर वित्तीय मदद के लिए धन्यवाद दिया है।

Check Also

दिल्ली एयरपोर्ट: AI के जरिए हवाई यात्रियों को मिलेंगे एडवांस सिस्टम और बेहतर फैसिलिटी……

Delhi Airport on AI: दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. भारत की राजधानी …