नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी महिला शक्ति की लोक सभा प्रभारी कुसुम तोमर का रोहताश नगर विधान सभा के तहत अशोक नगर वार्ड में अपना अभियान तूफानी गति से जारी है। दो दिन पूर्व उनकी तरफ से नवरात्र के मौके पर चित्र कला प्रतियोगिता तथा नृत्य प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया था तो आज उनकी टीम नें अशोक नगर क्षेत्र के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगो नें अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। कुसुम तोमर अभी तक इस क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर स्वास्थ्य जांच तथा नेत्र जांच शिविर लगवा चुकी है। शिविर में आप पार्टी महिला विंग की दिल्ली प्रदेश प्रभारी रोहताश नगर से पूर्व विधायक सरिता सिंह, कविता शर्मा,शान्ति शर्मा, दीपा वर्मा, लीना, बबीता पुरी, मंजू सिंह, मोनिका उज्जवल,राधा, रोशन लाल पांचाल, यशपाल पांचाल, विवेक शर्मा, प्रवेश उज्जवल, करण भट्ट जितेन्द्र राणा, दक्ष भट्ट सहित कई गणमान्शाय लोग मिल हुए।कैंप में फिजियोथैरेपिस्ट डाँ मनीष चौधरी, डाँ मौ. अमार नैचरोथैरेपिस्टडाँ प्रवीण कुमार अमर, आयुर्वेद एक्युप्रेशर डाँ अनिल कुमार प्रजापतिने मोर्चा संभाला। कुसुम तोमर नें कहाआजकल 10 में से 8 व्यक्ति किसी न किसी रोग से पीडिंत हैं यह कैप एक छोटा सा प्रयास है लोगो के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए आगे भविष्य में भी हम इस तरह के कैंप का आयोजन करते रहेंगें
The Blat Hindi News & Information Website