नई दिल्ली। आजादी का अमृत महोत्सव, क्लीन इंडिया प्रोग्राम के तहत जिला अधिकारी, चेयरमैन, डी.डी.एम.ए., पूर्वी जिला के दिशानिर्देश एवं एनजीओ संस्थाओं सेंटर फॉर ऐड्वकसी एण्ड रिसर्च, सतर्क युवा संगठन एवं नया रास्ता संस्था की टीम पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मी, आंगवांडी हब सेंटर, प्राचीन शिवालय मंदिर, 1 ब्लॉक त्रिलोकपुरी एवं क्षेत्रीय लोगों की भागीदारी के सहयोग के साथ रैली एवं वाल पेंटिंग के जरिए लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश एवं प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए स्वयं अपनी एवं लोगों की जिम्मेदारी के प्रति प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के शुरुवात में वार्ड 8 कल्याणपुरी के निगम पार्षद ने भी शपथ ग्रहण के जरिए एवं रैली में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया। वाल पेंटिंग एवं चित्रों सहित संदेशों के जरिए स्वच्छता अपनाने के प्रति एवं प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए गीत एवं स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया इस कार्यक्रम एवं रैली के दौरान सभी वालिंयंटर एवं लोगों ने नगर निगम के साथ मिलकर लगभग 10 किलोप्लास्टिक वेस्ट इक्कट्ठा किया।
The Blat Hindi News & Information Website