महाअष्टमी पर देवी के समक्ष श्रद्धानवत हुआ जनमानस

-मंदिरों में उमड़ा सैलाब, महा गौरी के स्वरूप की हुई पूजा

आजमगढ़। शारदीय नवरात्र में पूरा जनपद देवी के समक्ष श्रद्धानवत हो गया है।देवी मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोगों ने अपने हिसाब से पूजा-अर्चना की।मंदिरों में घंट-घड़ियाल की ध्वनि के बीच महा गौरी के स्वरूप की पूजा की गई। वहीं घरों में स्थापित कलश के सामने सुबह-शाम लोगों ने दीपक जलाकर देवी के सामने शीश झुकाया। किसी ने दुर्गा सप्तशती का पाठ किया तो किसी ने दुर्गा चालीसा का वाचन। शहर के मुख्य चौक पर स्थित सिद्ध स्थल दक्षिण मुखी देवी मंदिर, कोलघाट गांव के रमायन मार्केट स्थित दुर्गा शिव साई मंदिर, बड़ादेव, रैदोपुर स्थित दुर्गा मंदिर, पल्हना क्षेत्र के पाल्हमेश्वरी धाम, निजामाबाद क्षेत्र के शीतला माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। नवरात्र के हर दिन व्रत रखने वाले गुरुवार को हवन कराएंगे, जबकि चढ़ती-उतरती यानी पहले और अष्टमी तिथि को व्रत रखने वालों ने बुधवार को ही मंदिरों में पहुंचकर हवन कराया। व्रत पर्व होने के कारण शहर से लेकर गांवों तक में फलों की बिक्री तेज रही।हालांकि, दाम में कोई अंतर नहीं दिखा।महा अष्टमी के दिन देवी को कमल का फूल और डाल सहिल बेल चढ़ाने की परंपरा को देखते हुए रात से ही दुकानें लग गई थीं। उधर नवरात्र में विध्याचल भवानी और चौकिया धाम के दर्शन की भी परंपरा है इसलिए बुधवार को भी सुबह से लोग विध्य धाम के लिए रवाना होते रहे।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …