फिरोजाबाद में दो पक्षों के बीच विवाद में गोली लगने से एक महिला की मौत

फिरोजाबाद। जिले के थाना मठ सेना के क्षेत्र नरगारपुर में बीती रात्रि दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पथराव हुआ। इसी बीच किसी ने गोली चलाई और एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना मटसेना के क्षेत्र नरगापुर में फेरू सिंह व मातादीन के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर छींटाकशी के बाद विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से पथराव हुआ। इसी बीच किसी ने गोली चला दी जिसमें 55 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी फेरू सिंह की मौत हो गई जबकि फेरु सिंह का बेटा उमाशंकर एवं दूसरे पक्ष का सुग्रीव पुत्र मातादीन और बलराम पुत्र गांधी भी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …