दो पक्षों में मारपीट दो घायल

रिपोर्ट:अनुराग दुबे

भोगनीपुर कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अकोढ़ी व विरोहा गांव में आपसी रंजिश के कारण गाली गलौज व मारपीट हो गई l पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शांति भंग में दो लोगों को जेल भेजा है l अकोढ़ी निवासी शांति ने बताया कि पड़ोसी हरिकेश व कैलाश आपसी रंजिश के कारण गाली गलौज कर रहे थे l मना करने पर हरिकेश कैलाश व नसीब ने लाठी-डंडों से शांति व उसके लड़के की पिटाई कर दी l पीड़ित शांति ने भोगनीपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है l वही बिरोबा निवासी सीमा ने बताया कि उसका पति लक्ष्मण आए दिन शराब पीकर पिटाई करता है l व बच्चे मना करते हैं तो बच्चों को भी मार देता है l सीमा ने बताया कि पति लक्ष्मण हमेशा र मेरे ऊपर गलत संबंध होने का आरोप लगाता रहता है l कितना भी समझाओ फिर भी नहीं मानता l और आए दिन लड़ाई झगड़ा करता रहता है l पीड़िता सीमा ने बच्चों को लेकर कोतवाल राम बहादुर पाल के पास अपनी फरियाद रखी l जिस पर उन्होंने पति लक्ष्मण को शांति भंग के आरोप में जेल भेजा है l

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …