पेरिस। दक्षिण पश्चिमी फ्रांस में मंगलवार सुबह एक ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय मेयर ने बताया कि माना जाता है कि पीड़ित प्रवासी हैं जो पटरियों पर आराम कर रहे थे। राष्ट्रीय रेलवे कंपनी एसएनसीएफ ने बताया कि ट्रेन उस लाइन पर थी जो स्पेन से लगती फ्रांस की सीमा के शहर हेंदाये को बोर्डेक्स नगर से जोड़ती है। उसने कहा कि ट्रेन ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे पटरियों पर मौजूद चार लोगों को टक्कर मार दी। सिबोर के मेयर एनेको एल्डाना-डौआटो ने कहा कि माना जाता है कि पीड़ित प्रवासी हैं जो रेल की पटरियों पर सो रहे थे या लेटे हुए थे। उन्होंने कहा कि सीमा के पास उस क्षेत्र में प्रवासियों का आना असामान्य नहीं है।
The Blat Hindi News & Information Website