हाथरस जनपद में बिना मास्क के पकड़े गए कुल 142 व्यक्तियों का चालान किया

हाथरस । प्रदेश में बढ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत शासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू रखे जाने के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद में प्रभावी किये गये कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन हेतु हाथरस पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बिना मास्क के पकड़े गए कुल 142 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा इसी दौरान कुल 841 वाहनों को चैक किया गया तथा 34 वाहनों का ई-चालान किया गया।

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …