नई दिल्ली। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला की अध्यक्षता में आयोग का एक दल बुधवार को राजस्थान में अनुसूचित जाति समुदाय के उस व्यक्ति के परिवार से मुलाकात करेगा, जिसकी पिछले दिनों कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
सांपला ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान में अनुसूचित जाति पर अत्याचार की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए 13 अक्टूबर को अनुसूचित जाति आयोग का दल हनुमानगढ़ और गंगानगर का दौरा करेगा और पीड़ित परिवारों से मिलेगा।’’
इससे पहले, आयोग ने एक बयान में कहा कि राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति समुदाय के युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले का सख्त संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने स्वयं प्रेमपुरा गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलने का निर्णय लिया है।
सांपला पीड़ित परिवार से 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे उनके गांव प्रेम नगर में जाकर मिलेंगे।
गौरतलब हैं कि राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के प्रेमपुरा में सात अक्टूबर को कुछ लोगों ने जगदीश नामक दलित व्यक्ति को कथित तौर पर लाठियों से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस घटना के संबंध में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।