मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव, फिल्मकार अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ में काम करते नजर आयेंगे। बॉलीवुड फिल्मकार अनुभव सिन्हा फिल्म ‘भीड़’ बना रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे। इस फिल्म को लेकर अनुभव सिन्हा ने कहा, “हम लखनऊ में नवंबर में शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं।’भीड़ उन टाइटल्स में से एक था जिसका नाम सुनते ही पूरी टीम उसी मोमेंट पर उछल पड़ी।” अनुभव सिन्हा ने कहा, “मेरे लिए राजकुमार राव बहुत ही दिलचस्प अभिनेता हैं। वह ऐसे चुनिंदा अभिनेता में से एक हैं जो सफलतापूर्वक किसी कहानी में ढ़ल सकते हैं। उनके साथ काम करने की इच्छा थी। अब इसे लेकर बेसब्री से इंतजार है।”
The Blat Hindi News & Information Website