मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ में काम करते नजर आयेंगे। अर्जुन कपूर अपनी आगामी फिल्मों से जुडे अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अर्जुन ने अपनी नई फिल्म ‘द लेडीकिलर’ की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘द लेडी किलर’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में अर्जुन का लुक बेहद आक्रामक दिख रहा है। पोस्टर के कैप्शन में अर्जुन कपूर ने लिखा, “इसमें थ्रिल है, रोमांस है, इमोशन है, सस्पेंस है। आपके लिए पेश कर रहे हैं द लेडीकिलर। एक रोमांचक रोंगटे खड़े कर देने वाली प्रेम कहानी और मेरी अभी तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म। मुझ पर विश्वास जताने के लिए शुक्रिया डायरेक्टर अजय बहल।” गौरतलब है कि ‘द लेडीकिलर’ का निर्देशन अजय बहल कर रहे हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार और शैलेष आर सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website