अफगानिस्तान संकट पर जी-20 की अहम बैठक आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अफगानिस्तान के ताजा हालात पर आयोजित जी20 की बैठक को संबोधित करेंगे। इस बैठक में अफगानिस्तान के लोगों तक जीवन की बुनियादी सुविधाओं की पहुंच बनाने और वहां फल-फूल रहे आतंकवाद से लड़ाई के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श होगा।
एक दिन पहले विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री आज ग्रुप आफ 20 (G-20) एक्स्ट्रा आर्डिनरी लीडर्स के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मंत्रालय के मुताबिक, इतालवी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मंत्रालय ने आगे यह भी बताया कि बैठक के एजेंडे में अफगानिस्तान में मानवीय जरूरतों की प्रतिक्रिया और युद्धग्रस्त राष्ट्र में बुनियादी सेवाओं और आजीविका तक पहुंच पर चर्चा शामिल होगी। इसके अलावा एजेंडे में सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और गतिशीलता, प्रवास और मानवाधिकारों पर बातचीत भी शामिल होगी। G-20 बैठक की घोषणा सबसे पहले 29 सितंबर को इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने की थी। यह बैठक रोम में 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से कुछ सप्ताह पहले होगी।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …