रिपोर्ट:शिवकेश शुक्ला:सोहराब खान
जगदीशपुर-अमेठी। दो पक्षों के बीच डीजे बजाने के विवाद में कालर की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पीआरवी संख्या 2786 ने मौके पर पहुंचकर मारपीट की घटना की जानकारी हासिल कर रहे थे कि एक पक्ष ने होमगार्ड को पत्थर मारकर घायल कर दिया। साथी पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार
रामकिशोर पासी पुत्र स्व. जग्गू पासी निवासी पूरे सीनेट मजरे पिछूती कोतवाली जगदीशपुर जनपद अमेठी ने थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 15/5/21 को शाम को मेरे पाटीदार संतलाल पासी पुत्र विश्वनाथ के लड़के जंग बहादुर की बारात वापस आई थी वहां खाना पीना चल रहा था देरात्रि लगभग 10:00 बजे जहां सब लोग तेज डीजे बजा रहे थे जिससे मुझे परेशानी हो रही थी तो मैंने डीजे बजाने से मना किया तो संतलाल व उनके लड़के जीत बहादुर व रोहित ने गाली गलौज किया और रोहित पुत्र संतलाल पता उपरोक्त ने मुझे मुक्का मार दिया जिससे मेरे मुंह के 2 दांत टूट गए मैंने डायल 112 पर फोन कर दिया थोड़ी देर बाद डायल 112 की गाड़ी नंबर 27 86 मौके पर आ गई जिसमें मौजूद पुलिस वालों पर रंजीत उपरोक्त ने पत्थर मार दिया जिससे डायल 112 के चालक होमगार्ड दिग्विजय सिंह को सिर में चोट आ गई। थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच किया जा रहा है अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है विधिक कार्रवाई चल रही है डायल 112 के होमगार्ड दिग्विजय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर पर मौजूद है चोट की स्थिति सामान्य बताई जा रही है उसके द्वारा थाना जगदीशपुर पर कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।