मेगा वैक्सीन कैम्प लगाया गया यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली डिस्टिक मजिस्ट्रेट ऑफिस ने यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाया। जिसके अंतर्गत आने-जाने की सुविधा भी बस एंड ई रिक्शा द्वारा निशुल्क दी। मेगा वैक्सीनेशन कैंप पूर्वी दिल्ली डिस्टिक मजिस्ट्रेट ऑफिस के अथक प्रयास और उससे जुड़ी आरडब्लूए एनजीओ के अथक प्रयास से लगाए गया जिसमें पूर्वी दिल्ली की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सोनिका सिंह की अध्यक्षता में एडीएम पुनीत कुमार पटेल, एसडीएम इलेक्शन पूनम, जो कि इस अभियान की कैंप की नोडल ऑफिसर भी है उनके अथक प्रयास से ही यह हंड्रेड परसेंट में गए वैक्सीनेशन कैंप संभव हो पाया पूर्वी दिल्ली के एसडीएम प्रीत विहार राजेंद्र कुमार, एसडीएम गांधीनगर राजीव कुमार, एसडीएम हेड क्वार्टर अमोद बरथल, एसडीएम मयूर विहार राजीव त्यागी और उनके डिपार्टमेंट के सभी लोगों ने जिसमें तहसीलदार प्रीत विहार संदीप कुमार, तहसीलदार मयूर विहार विनोद कुमार, डीडीएमए डिजास्टर मैनेजमेंट की इंचार्ज अंजलि, एडी एम ब्रांच से राजकुमार एवं तरुण, के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप का कार्यक्रम संपन्न हुआ। मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने आगे बढ़ चढ़कर साथी एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी एवं रत्ना म्यूजिकल फाउंडेशन के सहयोग से कोरोना महामारी से बचने के लिए अपना संपूर्ण योगदान दिया। मां शक्ति के अध्यक्ष अनिता गुप्ता ने भी दधीचि संस्थान द्वारा आए हुए लोगों को, खुद लिखे हुए गाने से लोगों को नेत्र, अंग और शरीर दान करने के लिए प्रेरित किया। मां शक्ति की चेयर पर्सन अनीता पंडित ने पुनीत कुमार पटेल एडीएम के हाथों से रामदेव डूडेजा और प्रकाश डूडेजा जोकि 90 वर्ष के बुजुर्ग है को सम्मानित किया क्योंकि उन्होंने खुद वैक्सीन लगाई और काफी लोगों को जागृत किया और वैक्सीन सेंटर पर लाए। मां शक्ति अध्यक्ष एडवोकेट अनीता गुप्ता ने दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी की तरफ से प्रो बोनो रिसोर्स पर्सन की तरह आए हुए दिव्यांग लोगों को कानूनी अधिकार के बारे में बताया और आए हुए सभी लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की। सेंटर फॉर साइट एवं आरोग्य डायग्नोस्टिक सेंटर के जय देव के सहयोग से संपूर्ण स्वास्थ्य जांच का प्रोग्राम रखा गया। आध्या कात्यानी जी मंदिर के प्रभारी एन के सेठी के सहयोग से माता का आशीर्वाद प्राप्त करके शुरुआत की गई। जगजीत सिंह धीरज कुमार, श्याम सुंदर एवं सतीश शर्मा का सहयोग मिला। मां शक्ति की यूथ वालंटियर के हेड शिवम वर्मा के नेतृत्व में पंकज पाल अमोल सिंह राणा संस्कार वर्मा मनोज कुमार इंद्रजीत चौहान के सहयोग दिया।

 

Check Also

जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …