अवैध मीट की दुकानों और अतिक्रमण के खिलाफ पार्षदों ने उठाई आवाज

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्वास्थ्य समिति की बैठक में पक्ष- विपक्ष के पार्षदों ने अवैध रूप से इलाके में चल रही मीट की दुकानों के साथ-साथ अतिक्रमण का मुद्दा जोर शोर से उठाया, बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने की। बैठक के दौरान पार्षद रमेश गुप्ता ने कहा कि उनके वार्ड में चल रहे होटल ढाबे वालों में से 70 फीसदी दुकानदारों के पास इसे चलाने का लाईसेंस नहीं है केवल 30 फीसदी ही लोगों के पास लाइसेंस है, उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं सभी होटल ढाबे वालों को तंदूर में कोयला चलाने की मनाई है लेकिन उसके बावजूद काफी होटल ढाबे वाले खुलेआम इस्तेमाल रहे हैं जिससे प्रदूषण हो रहा। पार्षद दीपक मल्होत्रा ने कहा कि प्रिया एनक्लेव में चल रहे राधे कृष्णा ढाबे वाले का पिछले 3 सालों से लाइसेंस ने बना हुआ है लेकिन उसके बावजूद बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से यहा काम चल रहा है इतना ही नहीं मेरे वार्ड में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मीट की दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही है उन पर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे उन्होंने कहा कि शाम ढलते ही वार्ड में छह बजे के बाद अवैध चिकन मीट रेहड़िया लग जाती है इस लिए शाम के समय निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रेड करें।इसका समर्थन विपक्ष की पार्षद रेखा त्यागी ने भी किया। बैठक के दौरान पार्षद संजय गोयल ने कहा कि करोना काल के दौरान स्वामी दयानंद अस्पताल के डॉक्टरों ने बहुत काम किया है जिसकी वजह से काफी लोगों की जाने बच सकी। बैठक के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि स्वामी दयानंद अस्पताल में एक पब्लिक रिलेशन ऑफिसर को जिम्मेदारी सौंपी जाए जो पार्षदों के फोनों को अटेंड कर सके क्योंकि कई बार इमरजेंसी में पार्षद गरीब लोगों की मदद के लिए फोन करते हैं उस दौरान डॉक्टर या तो बिजी होते हैं या किसी अन्य काम में उलझे होते हैं। पार्षद कंचन महेश्वरी ने कहा कि जितनी भी डिस्पेंसरी है पता ही नहीं चलता कि वह हमारी है कि नहीं इसलिए सभी डिस्पेंसरी के आसपस ऐसी जगह बोर्ड लगाएं तकि लोग आसानी से डिस्पेंसरी में पहुंच सके। पार्षद राजीव चौधरी ने कहा सभी मीट की दुकानों पर लिखा जाना चाहिए कि यहां पर झटके का मांस बिकता है या का हलाल का। लेकिन ज्यादातर दुकानों पर इस तरह के बोर्ड नहीं लगे हुए हैं जबकि सदन में इसे लगाने का प्रस्ताव पास भी हो चुका है लेकिन अभी तक अमल नहीं हुआ है। बैठक के दौरान सेवा समिति के अध्यक्ष ने अधिकारियों का आदेश दिए कि पार्षदों द्वारा जो भी समस्याएं उठाई गई है उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

Check Also

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में छह आरोपितों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में छह …