नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लड़कियों में डिजिटल साक्षरता – समानता की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी डिजिटल उपकरणों तक पहुँच सुनिश्चित करनी चाहिए। श्री नायडू ने सोमवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्या दिवस की मुख्य विषयवस्तु समाज में डिजिटल लैंगिक भेदभाव समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच लड़कियों की डिजिटल उपकरणों तक पहुंच सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिससे वे रोजगार से संबंधित कौशल तक पहुँच सके और उन्हें विकास के समान अवसर मिल सकें। श्री नायडू ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाज की बेटियों मैं डिजिटल साक्षरता का प्रसार करने का आग्रह करता हूं। इससे उनके भविष्य में अवसर बढ़ेंगे। महामारी के दौरान, ऑनलाइन शिक्षा के लिए कन्याओं में डिजिटल साक्षरता जरूरी है। उन्हें डिजिटल उपकरण उपलब्ध कराया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
Check Also
जयशंकर कल कतर के लिए होंगे रवाना, पीएम शेख मोहम्मद से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर 30 दिसम्बर, सोमवार को कतर की आधिकारिक यात्रा …