बदमाशों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को मारी गोली, घायल

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार देर रात मोटरसाइकिल सवार एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया है। घायल नोएडा से इटावा अपने घर जा रहा था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जनपद इटावा के गांव महिवा सिरसा निवासी राकेश (42) पुत्र सोबरन सिंह नोएडा में काम करता है। वह शनिवार देर रात नोएडा से अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से इटावा स्थित अपने घर लौट रहा था। जैसे ही मोटरसाइकिल थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव कठफोरी के पास पहुंची तभी अज्ञात बदमाशों ने राकेश की बाइक को रोक कर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली लगने से राकेश घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर बदमाश राकेश की मोटरसाइकिल लूटकर भाग गये। राकेश के साथी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Check Also

दंगाइयों का इलाज ही डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा को …

11:59