मनामा। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में निचली रैंकिंग की बहरीन को 5-0 से शिकस्त दी। प्यारी खाका ने 19वें और 68वें मिनट में दो गोल किया। उनके अलावा संगीता बासफोर ने 13वें, इंदुमति ने 34वें और मनीषा ने 69वें मिनट में अन्य गोल किये। बहरीन फीफा रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज है जबकि भारतीय टीम की रैंकिग 57 है।