पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों कि मौत

प्रतापगढ़ (उप्र) । प्रतापगढ़ जिले के पूरे अंती गांव के निकट पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो लोगों कि मौत हो गयी।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अभय पाण्डेय ने बताया कि पूरे अंती गाँव के निकट रविवार दोपहर पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बनवारी प्रजापति (48) और उनके ससुर संत प्रसाद (68) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बनवारी को मृत घोषित कर दिया, ज़बकि संत प्रसाद कि स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें प्रयागराज भेजा गया, देर शाम उनकी भी मौत हो गयी ।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …