कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध एवं अराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम रविवार को थाना सेवरही/स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दवनहा परती टोला नहर पुलिया के पास से दो व्यक्ति वीरेन्द्र तिवारी पुत्र स्व. शारदा तिवारी साकिन सिसवा बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर तथा मुकेश मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा साकिन मोहन बसडीला मुकुन्दपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की एक अदद ट्रैक्टर 735 एक्सटी स्वराज रंग नीला सफेद चेचिस नंबर डब्लूवाईपीजी28428131334 व इन्जन नम्बर 391355/एसडब्लूजी08145 व माडल नम्बर 735 एक्सटी स्वराज व जामा तलाशी से अभियुक्त वीरन्द्र तिवारी उपरोक्त के पास से 2,80,000 रुपए (दो लाख अस्सी हजार रूपया) नगद बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु.अ.सं. 108/2021 धारा 411,414 भादवि के अन्तर्गत पंजिकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि कार्य करने का तरीका वाहन की चोरी कर बिहार राज्य व अन्य प्रान्त मे बेचने का कार्य करते हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी थाना सेवरही, उ.नि. सभाजीत सिंह, उ.नि. उमेश कुमार सिंह सहित दस पुलिस कर्मी शामिल रहे।
Check Also
उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …