आजादी का अमृत महोत्सव पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार 18 अक्टूबर को विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाएगी। विधान सभा और विधान परिषद के सदस्यों का संयुक्त सत्र आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का एक हिस्सा है। विशेष सत्र सिर्फ एक दिन चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी सहमति दी। जल्द ही सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशेष सत्र को वर्चुअली संबोधित करेंगे।

Check Also

झूठे मुकदमे फंसाये जा रहे,लोगों पर डाला जा रहा दबाव

सांसद अखिलेश यादव ने एक बार फिर से संभल की घटना को लेकर योगी सरकार …