सुल्तानपुर:- ईद मिल कर वापस लौट रहे वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच मामूली बात को लेकर पथराव शुरू हो गया। इसी दौरान घटनास्थल पर ही किसी व्यक्ति ने फायरिंग शुरू कर दी। जिससे पास में ही खड़ा एक अधेड़ गोली लगने से घायल हो गया। आनन फानन घायल अधेड़ को जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं पथराव में दो अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ साथ हमलावरों की तलाश में जुट गई है। दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के मीरापुर गांव का। इसी गांव के मौजूदा प्रधान मुखलसीन गांव के सलमान के घर ईद मिलकर वापस लौट रहे थे। रास्ते में पूर्व प्रधान कबीर खान घर के सामने इन्होंने बाइक का एक्सीलेटर तेज कर दिया। जिस पर पूर्व प्रधान कबीर खान ने आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। वहीं इसी दौरान किसी ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते गांव का ही रहने वाला कबीर नाम का अन्य व्यक्ति घायल हो गया। वहीं पथराव में भी दो अन्य लोग घायल हो गए। वहीं गोली लगने से घायल कबीर को आनन फानन जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने कबीर को लखनऊ रेफर कर दिया है। फिलहाल घटना के बाद पहुँची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही हमलावरों की तलाश कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website