ऑपरेशन स्माइल चलाकर मित्र पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही है। पहाड़ की पुलिस का रिपोर्ट कार्ड देखा जाए तो काफी निराशाजनक है। ऑपरेशन टीम स्माइल लौटाने में अब तक फेल साबित हुई है। अल्मोड़ा व चम्पावत पुलिस सितंबर माह तक एक भी लापता को नहीं खोज सकी। 
कुमाऊं के सभी जिलों में 15 सितंबर से पुलिस का मिशन ऑपरेशन स्माइल शुरू हो गया है। यह ऑपरेशन पूरे एक माह तक चलेगा। पुलिस का उद्देश्य लापता हुए लोगों को तलाश कर स्वजनों को मिलाना है। पूरे कुमाऊं में ऑपरेशन से पहले 353 लापता लोगों की लिस्ट बनाई गई थी। सितंबर की बात करें तो नैनीताल व यूएस नगर नगर पुलिस 98 लापता लोगों को खोज चुकी है। वहीं, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चम्पावत व बागेश्वर पुलिस का काम निराशाजनक रहा है। चारों जिलों की टीमें 16 लापता लोगों को ही तलाश सकी हैं।
पहाड़ में महिलाएं व तराई में पुरुष लापता
ऑपरेशन से पहले बनाए गए रिकॉर्ड के अनुसार पहाड़ के चार जिलों समेत नैनीताल में महिलाएं अधिक लापता हैं। जबकि यूएसनगर में पुरुष अधिक लापता हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल व पिथौरागढ़ में 261 महिलाएं व यूएस नगर में 135 पुरूष लापता हैं। यहां 92 महिलाएं लापता हैं।
The Blat Hindi News & Information Website