नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर में 16 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये छापेमारी वायस आफ हिंद मैगजीन के पब्लिकेशन और आईईडी रिकवरी केस में की गई है। आपको बता दें कि इस मैगजीन के जरिए राज्य के युवाओं को कट्टरवाद का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इस मैगजीन के जरिए कट्टरपंथी ताकते युवाओं में भारत के प्रति नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। गौरतलब है कि हाल के कुछ दिनों में आतंकियों ने राज्य में हुइ आम लोगों की हत्याओं को अंजाम दिया है। इसके बाद केंद्र सरकार भी इन घटनाओं को लेकर गंभीर हो गई है।
इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की तेजी से धरपकड़ भी की जा रही है। घाटी में पांच नागरिकों की हत्या के बाद हुई कार्रवाई में अब तक 550 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसमें श्रीनगर से ही 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हाल के दिनों में हुई आतंकी घटनाओं से देश के अल्पसंख्यक समुदाय में भी गुस्सा साफतौर पर दिखाई दे रहा है। टार्गेट कीलिंग से हर किसी में गुस्सा है। हालिया घटनाओं और राज्य की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक भी हुई है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी घाटी में डेरा जमाए हुए हैं। बता दें कि इस वर्ष आतंकियों ने करीब 25 आम नागरिकों की हत्या की है।
The Blat Hindi News & Information Website