सुल्तानपुर:- ज़िले के बाहुबली और घनपतगंज के पूर्व प्रमुख यशभद्र सिंह उर्फ मोनू को आखिरकार जमानत मिल ही गई। बीती रात जहां महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने मोनू समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर असलहे और गाड़ियां भी बरामद की थी, वहीं आज इसी मामले में एक साथ चार मुकदमें दर्ज कर इन सभी को जेल भेजने की तैयारी थी,लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट के यहां मोनू समेत 10 लोगों को जमानत मिल गई। वहीं आर्म्स एक्ट में मोनू के दो ड्राइवरों को दीवानी भेजा गया है। दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे के पास से पुलिस ने दल बल के साथ 4 गाड़ियों से जा रहे घनपतगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं बाहुबली यशभद्र सिंह उर्फ मोनू समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार तलाशी के दौरान दो लाइसेंसी असलहे भी बरामद किये गए हैं। हलांकि ये असलहे किसी अन्य के बताए जा रहे हैं। फिलहाल चारों गाड़ियों को सीज कर दिया गया था, साथ ही सभी 12 लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट का उल्लंघन करने के साथ साथ 4 मुकदमें दर्ज किये गए हैं। मोनू समेत सभी 12 लोगों का मेडिकल करा
The Blat Hindi News & Information Website