कासगंज में दम्पति ने विषाक्त सेवन कर की खुदकुशी

कासगंज। जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर में दम्पति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की पृष्ठभूमि में दोनों के बीच पारिवारिक कलह का मामला बताया जा रहा है। गांव के निवासी मुशीर की पुत्री खुशनसीब का विवाह 7 वर्ष पूर्व ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम भरसोली जंगल निवासी गुड्डू के पुत्र आजम से हुआ था। दोनों में काफी दिनों से विवाद जारी था। पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी। बीते गुरुवार की शाम आजम अपनी पत्नी को बुलाने समसपुर पहुंचा। यहां देर रात्रि दोनों में झगड़ा हुआ। उसने पत्नी की मारपीट भी कर दी। इसके बाद वह निकट ही स्थित अपनी ननिहाल चला गया। इसी दौरान खुशनसीब कि अचानक हालत बिगड़ गई। उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद विषाक्त पदार्थ के सेवन का मामला बताया। इधर, ननिहाल में अचानक आजम की भी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह का कहना है की पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसी पक्षों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम ने ली घटना की जानकारी पति-पत्नी द्वारा विषाक्त का सेवन कर खुदकुशी करने के मामले में एसडीएम रविंद्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवारी जनों से घटना की जानकारी ली एवं पुलिस को घटना की जांच पारदर्शिता पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Check Also

कर्मचारी एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे : हरिकिशोर तिवारी

बलिया । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के द्विवार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने …