दो पक्षों के विवाद में चली गोली, एक गंभीर, पुलिस बल तैनात

सुलतानपुर। दो पक्षों के बीच चली गोली में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि थाना कुड़वार के ग्राम मीरापुर में शुक्रवार ईद की नमाज संपन्न होने के बाद ईदी मिलने के लिए जीते हुए प्रधान मुख्लेसीन पुत्र असलम, सलमान नामक व्यक्ति के घर मोटरसाइकिल से गए थे। वापस लौटते समय हारे हुए प्रधान कबीर खान पुत्र मोहम्मद ताकिब के घर से गुजर रहे थे। जहां उन्होंने जानबूझकर मोटरसाइकिल का एक्सीलेटर कुछ तेज किया। ज्यादा आवाज को लेकर कबीर खान द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और बाद में जीते हुए प्रधान के पक्ष के काफी लोग इकट्ठे हो गए तथा आपस में दोनों पक्षों में लड़ाई तथा फायरिंग हुई। फायरिंग में कबीर खां (35) पुत्र मोहम्मद ताक़िब को सीने के ऊपर गोली लगी है। इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि झगड़े में शामिल प्रधान मुख्लेसीन उसके सहयोगी इस्लाम तथा अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। इस घटना में अभी तक तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही अग्रेतर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …