दो हजार रुपये कर्ज नहीं देने पर युवक की गोली मारकर हत्या 

छावला इलाके में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि फरार मुख्य आरोपी समेत दो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि मृतक ने दो हजार रुपये कर्ज लिया था। जिसका ब्याज नहीं देने पर उसकी हत्या की गई है।
जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पपरावट गांव निवासी ताकेश के रूप में हुई है। बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि छावला के विष्णु मंदिर के पास एक मकान की छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को सीढ़ियों पर खून के निशान मिले। छानबीन करने पर युवक के सिर में गोली के घाव मिले। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। छावला थाना पुलिस और स्पेशल स्टाफ ने जांच के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर पपरावट गांव निवासी भूपिंदर और प्रेम नगर निवासी अनिता नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि ताकेश ने महिला ने दो हजार रुपये उधार लिए थे। ताकेश उसका ब्याज नहीं दे रहा था। इसलिए मुख्य आरोपी अनिल ने ताकेश को अपने घर पर लेकर आया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अनिल और उसके साथी विकास की तलाश कर रही है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …